नई दिल्ली,
शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसी कंपनियों हैं, जिन्होंने बीते एक साल में निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है. ऐसी ही कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited) है. टाटा टेलिसर्विसेज का स्टॉक 2021 में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. जनवरी 2021 से अबतक स्टॉक्स में करीब 2300 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. 29 दिसंबर 2021 को भी ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में अपर सर्किट लगा. इससे पहले 27 और 28 दिसंबर को भी शेयर में अपर सर्किट था.
12 महीने में करीब 23 गुना रिटर्न
शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद टाटा टेलिसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर में तेजी बरकरार है. इस शेयर की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं हुआ. इसमें लगातार बढ़त देखी जा रही है. कई ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में एक ही दिन अपर और लोवर दोनों सर्किट भी लगा है. टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर में 1 जनवरी 2021 से 29 दिसंबर 2021 तक 22.84 गुना तेजी आई है.
1 जनवरी 2021 को प्रति शेयर का भाव 7.85 रुपये था, जो 29 दिसंबर 2021 को 187 रुपये पर देखा गया. इस तरह, इस साल अब तक निवेशकों को करीब 23 गुना का रिटर्न इस शेयर में मिल चुका है. इसका मतलब कि अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये 1 जनवरी 2021 के भाव पर लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू करीब 23 लाख रुपये होती.
मल्टीबैगर स्टॉक रहा
टाटा टेलिसर्विसेज के शेयर की 1 और 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 2300 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, अगर 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 31 गुना तक बढ़ चुका है. इस दौरान शेयर का भाव 5.73 रुपये से बढ़कर 189 रुपये के बीच रहा है. टाटा टेलिसर्विसेज टाटा ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी है.