Tata SUV : पहली नजर में टाटा मोटर्स की ये माइक्रो SUV कॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन से बहुत ज्यादा प्रभावित, SUV और हैचबैक का हाइब्रिड वर्जन लगती है. इस कार की मार्केटिंग मारुति सुजुकी इगनिस और महिंद्रा KUV NXT के ऑप्शन के तौर पर की जाएगी. टाटा मोटर्स माइक्रो SUV सेगमेंट में जोरदार एंट्री करना चाहती है, इसलिए इसकी प्राइसिंग को काफी एग्रेसिव रखा जा सकता है. अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है.