T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया की विजयी शुरुआत, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली,

टी-20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 में ग्रुप-1 के पहले मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 118 रन पर रोक दिया और फिर दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 35, ग्लेन मैक्सवेल ने 18, मैथ्यू वेड ने नाबाद 15 और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद 24 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 14, मिशेल मार्श ने 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने दो और कगिसो रबाडा, केशव महाराज तथा तबरेज शमसी ने एक-एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here