Student Award : मेधावी छात्र सम्मान कठिन परिश्रम और बौद्धिक क्षमता प्राप्त करती हैं, आर्थिक साक्षरता पर गंभीरता पूर्वक चिंतन

Student Award
Student Award

इंदौर | Student Award :  मेधावी छात्र सम्मान उन छात्रों के लिए गौरव का क्षण है जो अपनी लगन, कठिन परिश्रम और बौद्धिक क्षमता के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त करती हैं। मेधावी छात्र सम्मान न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है।

कार्यक्रम में गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति इंडिया गाॅट टैलेंट की विनर एवं नादयोग गुरुकुल की डाॅ.रागिनी मक्कर व उनकी टीम ने दी।

शिक्षा का उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने

Student Award : सम्मान प्राप्त छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी शिक्षा का उपयोग समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए करें। मेधावी छात्र सम्मान का कार्यक्रम ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर में भव्यता और सफलता पूर्वक आयोजित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने आर्थिक साक्षरता पर गंभीरता पूर्वक चिंतन की आवश्यकता

Student Award :  पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जी ने कार्यक्रम में पैरेंट्स और छात्रों से एक महत्वपूर्ण बात पर जोर देकर कहा कि आर्थिक साक्षरता (financial literacy) पर गंभीरतापूर्वक चिंतन कर उसे अमल मे लाने की आवश्यकता है। ताकि परिवार और समाज चिंता मुक्त होकर सफल जीवन का आनंद उठा सके।

Student Award :  रुचि अनुसार विषय चुनकर आगे बढ़े

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लाॅ एंड आर्डर अमित सिंह जी ने छात्रों को अपनी रुचि अनुसार विषय चुनकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

Student Award :  समाज के हित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा

ओरिएंटल विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर गौरव ठकराल जी ने छात्रों को जीवन में संघर्ष और उसके महत्व व उससे प्राप्त फल की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा अपने परिवार और समाज के हित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी।


यह भी देखें:  Yoga Day : मुख्यमंत्री डॉ यादव दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यस्तरीय योगाभ्यास का शुभारंभ करेंगे


 

Student Award :  कार्यक्रम शामिल में अतिथि 

कार्यक्रम के दौरान शिवम् वर्मा आयुक्त नगर निगम इंदौर, अमित सिंह (आईपीएस) एडिशनल सीपी, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, श्रीधात जोशी कौटिल्य एकेडमी इंदौर, गौरव ठकराल प्रो-चांसलर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, संतोष सिंह चेयरमैन-ऑफ-डीएचएल, मोहसिन शेख डायरेक्ट एडमिशन एंड मार्केटिंग ओरिएंटल यूनिवर्सिटी डॉक्टर धुरु घई प्रोफ़ेसर चांसलर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, डॉ. प्रद्युम्न यादव रजिस्ट्रार ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर और अन्य गणमान्य शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान अजय प्रताप सिंह स्टेट चीफ ब्यूरो दैनिक हिन्द मित्र, अनुज यादव, वरिष्ठ पत्रकार , चेतन सिंह, इंदौर ब्यूरो चीफ स्वदेश न्यूज चैनल साथ ही बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र, अभिभावक, प्रिसिंपल्स तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के सफल विद्यार्थीगण शामिल हुए।

मेधावी छात्र सम्मान 2024 कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी
(1) ओरिएंटल यूनिवर्सिटी (2) कौटिल्य अकेडमी (3) डीएचएल इन्फ्रा बुल्स समूह (4) फ़ोर्स डिफेन्स अकेडमी (5) अक्शा इंटरनेशनल (6) श्रीधी मिल्क (7) अग्रवाल ४२० पापड़ (8) ऑनलाइन गुरुकुल (9) इम्मर्सिव इन्फोटेक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here