South Africa vs India टी20 : मिलर और रासी वान डेर डुसेन की आतिशी पारी…. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट हराया, रोका जीत का रथ

नई दिल्ली

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। टेंबा बावुमा की अगुआई में मेहमान टीम ने पहले टी20 मैच में भारत के 212 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। भारत ने ईशान किशन के 48 गेंद में 76 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 211 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज हासिल कर ली।

आईपीएल की अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए डेविड मिलर ने आतिशी पारी खेली और रासी वान डेर डुसेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 131 रन की अटूट साझेदारी निभाई। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में भारत के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और सात विकेट की रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस हार के साथ भारत के लगातार 12 टी20 मैचों में जीत का सिलसिला भी टूट गया।

लगातार 12 जीत के बाद मिली हार
टीम इंडिया के पास इस जीत के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया इस मैच से पहले लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुकी थी, यहां अगर जीत मिलती तो 13 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनती. लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस प्लान को चौपट कर दिया.