नई दिल्ली
World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसा ही कुछ हाल टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का भी रहा. लेकिन इस मैच में भारत को हार झेलने के बाद भी गिल को खास सम्मान दिया गया.
गिल के हाथ लगी चांदी
आईसीसी ने गिल (Shubman Gill) को उनके एक बहुत ही बेहतरीन कैच के लिए विजेता चुना है. दरअसल न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने मोहम्मद शमी की गेंद पर एक शॉट खेले था, जिसके गिल ने हवा में उड़कर लपक लिया था. उसी कैच के लिए आईसीसी ने अब गिल को WTC फाइनल प्ले ऑफ द टेस्ट मैच का विजेता चुना है.
फाइनल में रहे फ्लॉप
शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल में बुरी तरह फ्लॉप रहे. गिल ने इस मैच का पहली पारी में 28 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाए थे. इतना ही नहीं इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी गिल के बल्ले से 4 मैचों में 119 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी निकली.