Shimla : शिमला के कच्ची घाटी इलाके में ताश के पत्तों की तरह ढह गई सात मंजिला इमारत,

नई दिल्ली

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्ची घाटी इलाके में एक सात मंजिला बिल्डिंग अचानक भर भराकर गिर गई। हालांकि इमारत को गिरने से ठीक पहले पूरी तरह से खाली करा लिया गया था. बिल्डिंग के गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। भवन के मलबे से पहाड़ी के निचली तरफ बना दो मंजिला भवन और एक मकान भी मलबे में तबदील हो गया। इस हादसे में किसी जान-माल का का कोई नुकसान नहीं हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर शाम 5.45 बजे हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि हाल में हुई बारिश के कारण भूस्खलन की वजह से इमारत ढह गई.

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कच्ची घाटी इलाके में गुरुवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसके गिरने के कारणों की तकनीकी लोगों से जांच करवाई जाएगी. आसपास के जिन भवनों को खतरा हो सकता है उन्हें प्रशासन ने खाली करा दिया है. यहां जो 8-10 परिवार थे उन्हें पुनर्वास के लिए राहत दी जाएगी.

पिछले दिनों भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण किन्नौर और शिमला जिले में भूस्खलन हुआ था. इसकी वजह से किन्नौर जिले के पुवारी से काजा तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा. अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर में नैना देवी में 180.6 मिमी और सोलन के कंडाघाट में 65.2 मिमी बारिश हुई.