मुंबई | Sensex : मंगलवार को शेयर बाजार में दिनभर तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1128.08 अंक यानी 2.30 फीसदी ऊपर 50136.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 337.80 अंक यानी 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14845.10 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स
पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूटा था। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर Sensex :भी बाजार बंद रहेगा।
Sensex : इसलिए आई तेजी
पिछले हफ्ते भारी गिरावट के चलते अच्छे शेयरों की कीमत घटी है, जिसे आज निवेशक खरीद रहे हैं। इसकी वजह से बाजार में उछाल आया। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के नतीजे अप्रैल में आने लगेंगे।
विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह बेहतर होंगे। घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 26 मार्च को 1,703.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। बाजार के प्रमुख सेक्टर मेटल, बैंकिंग और IT में जमकर खरीदारी है।