रायगढ़ | अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य मान. सुश्री नेट्टा डिसूजा
के रायगढ़ आगमन पर सर्किट हाउस मुख्यद्वार पर महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष रानी चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओ ने भव्य स्वागत सम्मान किया।सुश्री नेट्टा ने भी रानी चौहान को गले लगाते हुए मेरी शेरनी कहते हुए अभिवादन किया।
विदित हो कि सुश्री नेट्टा डिसूजा रायगढ़ लैलूंगा और धर्मजयगढ़ विधानसभा के दावेदारों से मिली वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और कार्य समिति के सदस्यों से भी मुलाकात किया उन्होंने दावेदारों से पार्टी में उनके कामकाज और संगठन के विषय में बात की आवेदकों से उन्होंने काउंसलिंग भी की हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति को प्रस्तुत करेंगे जिसके आधार पर योग्य आवेदक को प्रत्याशी बनाया जाएगा ।
उनके आगमन पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रानी चौहान और उनकी पूरी फ़ौज नेट्टा के स्वागत के लिये उत्साहित थी जैसे ही उनकी गाड़ी सर्किट हाउस में रुकी उनके नाम के नारे ,पुष्पगुच्छ,माला से महिलाओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया सुश्री नेट्टा ने भी रानी चौहान को गले लगाकर कहा ये है मेरी शेरनी,उपस्थित जनो ने यह बात सुनकर जमकर तालियां बजाई और उन्हें ससम्मान कक्ष में लेकर गए,नेट्टा ने सभी महिला और पुरुष वर्ग को आगामी चुनाव हेतु एक मत और एक पथ के तहत चलने कहा,उन्होंने कहा राष्ट्रीय कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नही एक संगठन भी है और हम सब उसके हाथ के साथ है।
स्वागत सम्मान दौरान महिला कांग्रेस से ब्लॉक अध्यक्ष अंतर्गत अरुणा चौहान ,सरस्वती भगत एवं सुरजीत कौर मीडिया प्रभारी उर्मिला लकड़ा उपाध्यक्ष,रेखा वैष्णव उपाध्यक्ष,पिंकी बेगम उपाध्यक्ष पद्मा चौहान उपाध्यक्ष सायरा बेगम उपाध्यक्ष,जम्बोवती चौहान उपाध्यक्ष,श्रीमती गायत्री सिंह उपाध्यक्ष, सत्यवती पटेल उपाध्यक्ष किरण बरेठ महामंत्री, सरस्वती साहू,सद्भावना सिंह,श्यामा सिंह कोषाध्यक्ष सुनीता मिंज,विजया अजगल्ले,पिंकी यादव,सरोजनी साहू,महासचिव पल्लवी महंत सारिका चौहान, रजनी चौहान,विमला यादव,कृष्णा चौहान,
सह-सचिव बारसुन बेग,अप्सरी बेगम,राधा साहू,सरला तिवारी, तथा सदस्यो में श्रीमती खीर बाई चौहान,पूर्णिमा गांधी,सरोजनी उरांव, गीता तिकी,सीमा तिकी,रजनी चौहान, सरिता लकड़ा,पीली शर्मा,जानकी यादव,लक्ष्मीन यादव,गंगा बाई महिलांगे, गंगा आदित्य,कांति जायसवा, तुलसी चौहान,उमा महंत, गड़िया महंत,रोशनी महंत,रुखमणी, कुन्ती वैष्ण,बोंदा ,श्यामप्यारी महंत एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।