Saudi Arabia और अब इस दिन मनाई जाएगी पूरी दुनिया में ईद

 

सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में मंगलवार रात चांद देखने की कोशिशें की गईं.

रमजान का पाक महीना खत्म होने को है. सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में मंगलवार रात चांद देखने की कोशिशें की गईं. इसके लिए बड़ी- बड़ी दूरबीनें लगाई गईं. पर देर रात तक भी चांद का दीदार नहीं हो सका.

जिसके बाद अब ये साफ हो गया है कि 12 मई, बुधवार को चांद रात के बाद अब 13 मई, गुरुवार को खाड़ी देशों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. मंगलवार शाम से ही सऊदी अरब में चांद देने की कवायद शुरू हो गई थी. पर चांद नहीं दिखा. जिसके बाद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट कर दिया गया कि ईद 13 मई को ही मनाई जाएगी. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. ईद के दिन सुबह की नमाज पढ़ इसकी शुरूआत हो जाती है. इस साल रमजान 13 अप्रैल से शुरू हुए थे. दरअसल इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है. वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे भी खत्म हो जाते हैं.

ईद-उल-फितर में मीठे पकवान (खासतौर पर सेंवईंयां) बनती हैं. लोग आपस में गले मिलकर अपने गिले-शिकवों को दूर करते हैं. घर आए मेहमानों की विदाई कुछ उपहार देकर की जाती है. इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है.