मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच सलमान सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सलमान खान ने अब जिम से वर्कआउट के बाद की तस्वीर शेयर की है।सलमान खान टी-शर्ट पसीने से भीगे नजर आ रही है और बॉडी में चिपक गई है, जिसके चलते सलमान खान के सिक्स पैक एब्स दिखाई दे रहे हैं। वह कैमरे की तरफ ना देखकर साइड की तरफ देख रहे हैं। सलमान खान ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा है, ‘किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
सलमान खान की तस्वीर को फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सिक्स पैक से जान ही लेंगे।















