नई दिल्ली,
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से कई अहम खिलाड़ियों को ब्रेक दिया था. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर का नाम इसमें शामिल है. खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे के मद्देनजर यह ब्रेक मिला था, ताकि वह खुद को रिफ्रेश कर सके.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले मिले ब्रेक का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो लगाई है. इसमें ऋषभ पंत बोट को ड्राइव कर रहे हैं और रोहित शर्मा उस बोट में सवार हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी का जलवा देखने को मिला था. बतौर फुल टाइम टी20 कप्तान के रूप में पहले ही सीरीज में उन्होंने भारत को 3-0 से जीत दिलाई थी. खुद रोहित शर्मा ने इन तीन मुकाबलों में दो अर्धशतक की मदद से कुल 159 रनों का योगदान दिया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
ऋषभ पंत की बात की जाए तो उनके लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है. साल की शुरुआत में पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीत अहम भूमिका निभाई थी. पंत ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपनं फॉर्म को जारी रखा.
आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही. पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले. आईपीएल 2022 में भी ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे.
कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के ख़तरों के बीच भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीकी टूर पर तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलेगी, जबकि चार टी20 मैचों की सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया गया है. हालांकि, दौरे की तारीखों का अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. यह दौरा अब एक हफ्ते की देरी से शुरू हो सकता है और पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है.
 
            

