Ready-to-eat : भाजपा ने धरना स्थल जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वयंसेवी संस्था व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का समर्थन किया

रायपुर

भाजपा रायपुर जिला शहर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग कांग्रेस सरकार की नीतियों से नाराज है। इन्होंने 3 साल में अपने घोषणापत्र किए हुए वादे में से अधिकतर पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने जनता को सड़क पर ला दिया है । आज चाहे वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो या महिला स्व सहायता समूह हो या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यह सब भुपेश सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और अपने हक की लड़ाई के लिए आज धरना स्थल पर बैठे हैं । परंतु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।  WhatsApp Image 2021 12 15 at 2.09.13 PM

भाजपा रायपुर जिला की टीम जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व महामंत्री रमेश ठाकुर के नेतृत्व में धरना स्थल जाकर इन संस्थाओं को अपना समर्थन दिया। भाजपा कि नेताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार ने जन घोषणा पत्र में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदोन्नत कर नियमित करने का वादा किया था जिसे यह पूरा नहीं कर रहे हैं। महिला स्व सहायता समूह की बहनों ने बताया कि इस सरकार ने हमारे सारे कर्ज माफ करने की बात की थी परंतु वर्तमान में हमारे कार्य भी छीन कर हमें भूखों मरने की छोड़ रही है।

उन्होंने कहा कि हम ready-to-eat योजना के तहत सामग्री बनाकर वितरित करते थे परंतु इस सरकार ने अपने लोगों को लाभ दिलाने के लिए वह कार्य हमसे छीन लिया है और हम बेरोजगारी के मुहाने पर आ खड़े हुए हैं तथा हमने कर्ज लेकर जो मशीनें खरीदी थी वह धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील हो रही है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में हमें सब्जबाग दिखाए थे कि सरकार बनते ही हमें नियमित कर देंगे परंतु अभी विभिन्न विभागों में दैनिक वेतन भोगियों की छटनी हो रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक 15 दिसंबर दोपहर 2:30 बजे बुढ़ापारा धरना स्थल में अनियमित कर्मचारी संघ व रेडी टू ईट निर्मित करने वाले महिला स्व सहायता समूह के आंदोलन को अपना समर्थन ।भाजपा रायपुर जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने कहा यह आत्ममुग्ध सरकार है जो सिर्फ प्रचार करके वाहवाही लूट रही है वह जमीनी हकीकत से मुंह मोड़ रही है। जनता इन्हें इसका माकूल जवाब देगी। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो भारतीय जनता पार्टी इनके समर्थन में आंदोलन करेगी। धरना स्थल पर भाजपा पदाधिकारी श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती लिली बनर्जी ,श्रीमती सुनीता नागरानी, श्रीमती तिलेश्वरी धुरंधर ,श्रीमती मीना सेन उपस्थित थी।