Rashifal 27 June 2022: वृष राशि वाले का दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा, जाने अन्य का हाल

आज का राशिफल.

 

मेष mesh

आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपकी आमदनी के लिए नए आधार  प्राप्त होंगे। आप आत्मनिर्भर होकर ही कार्य करें । दूसरे भरोसे किसी कार्य न छोड़ें  आपके लिए परेशानी ला सकता है। घरेलू मसले भी सामप्त होगा । शादी विवाह की बात हो  सकती है।  नौकरी पेशा में कार्य करने वालो की पदोन्नति हो सकती है।

 

वृष vir

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा। संतान या भाई-बहन से संबंधित समस्याओं को  समाधान होगा । आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान  देना होगा। जमीन जायदाद से संबंधित  विवाद फिर उठेगा और राहत भी नहीं मिलेगी ।  खर्चों में वृद्धि होगी, आर्थिक मामलों में सावधान रहना होगा। कभी किसी को धन उधार दिया था,तो वह वापस मिल सकता है।

मिथुन mitu

आज आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। आज अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी शिक्षा समस्या को लेकर चितित रहेंगे।  संतान की ओर से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जीवनसाथी की तरक्की देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा । छोटे व्यापारी अपने व्य्वसाय में लाभ को लेकर प्रसन्न रहेंगे। किसी नई योजना का पता चल सकता है।

कर्क kar

आज आप कामकाज को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। किसी ना किसी व्यावसायिक अनुबंध से जुड़े रहेंगे,तो भाग्य साथ देगा। आप मधुर वाणी का प्रयोग करके अपना काम निकलवा सकते हैं,लेकिन परिवार की आपसी कलह को लेकर मन दुखी रहेगा।  आप किसी यात्रा पर जाएंगे,आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी।

सिंह sih

आज आपको कार्य में अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगा,तभी सफलता मिल सकेंगी । यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी अथवा कानून से संबंधित मामला है, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा। आप मित्रों के साथ घूमने फिरने की योजना बनाएंगे।  जरूरी कागजातों को संभालकर रखना बेहतर रहेगा।  संतान को कुछ जिम्मेदारियां सौपेंगे,जिन पर वह खरे उतरेंगे। किसी से धन उधार लिया था,तो उनको उसे चुकाना मुश्किल होगा,इसलिए आपको सावधान रहना होगा।

kanyकन्या 

आज के दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे। आप किसी परिवार के सदस्य के मामले में आगे बढ़ चढ़कर बोलेंगे,जिसके बाद लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। किसी भी बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो कोई अपना आपसे नाराज होगा। गृहस्थ जीवनजी रहे लोगों में सामंजस्य बना रहेगा,लेकिन आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे,जिसमें आपको सावधान रहना होगा। आज किसी निवेश संबंधी योजना में धन का निवेश नहीं करना है।

tul तुला 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा।  दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे और अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी और यदि आपको कोई किसी बात को लेकर चिंता सता रही थी,तो वह भी काफी हद तक समाप्त होगी। परिवार में  मुद्दे को लेकर बहसबाजी हो सकती है। कुछ खर्च का बोझ भी बढ़ सकता है। किसी दोस्त के साथ बाहर घूमने जाने से पहले माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाना बेहतर रहेगा,नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं।

वृश्चिक vri

आज आपको जल्दबाजी में किसी भी निर्णय लेने से बचना होगा,नहीं तो वह बाद में आपके लिए नुकसानदायक होगा। कार्यक्षेत्र में कुछ आलोचक आपकी आलोचना करने में लगे रहेंगे,लेकिन आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है। कामकाज में स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोगों को  मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जाएंगे।  किसी को धन उधार दिया था,तो वह वापस मिल सकता है।

धनु  dhanu

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी घूमने का मौका मिलेगा। संतान द्वारा आपका कोई सपना पूरा होगा व परिवार के किसी  सदस्य के लिए भी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं,क्योंकि उन्हें रिटायरमेंट मिल सकता है। पिताजी से बातचीत करते समय आपको उनकी सारी बातें सुननी व समझनी होगी। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह भी अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। भाइयों से चल रहे वाद विवाद को आज आपको समाप्त करना होगा।
मकर mak
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी किसी भी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा व अपने अधिकारियों को कुछ भी उल्टा या अपशब्द बोलने से बचना होगा। माताजी द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी,जिन्हें आप समय रहते पूरा करेंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशें करते नजर आएंगे,लेकिन विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स की सलाह से काफी समस्याओं को आसानी से हल करेंगे, धन का निवेश सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा।

कुंभ kubh

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को अपने अधिकारियों द्वारा कोई नया पदभार सौंपा जाएगा। यदि आप किसी नए कार्य में हाथ डालेंगे,तो उसे पूरा करके ही दम लेंगे। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,उन्हें अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा,क्योंकि वह उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने आस-पड़ोस के लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।

min 1मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आप वस्त्रों अथवा अन्य चीजों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज काफी समय बाद आपको किसी मनपसंद कार्य को करने का मौका मिलेगा,जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ अनबन की स्थिति चल रही थी,तो वह भी समाप्त होगी। यदि आपके शरीर में कुछ कष्ट चल रहे थे,तो उनसे भी आपको राहत मिलती दिख रही है। आज आपको प्रभावशाली बनाए रखने में अपने कुछ विचारों को भी बदलना होगा।