भोजपुरी
Bhabhi Maa’s first poster: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी काफी समय से भोजपुरी फिल्मों में दिखाई नहीं दे रही हैं। एक वक्त था जब रानी चटर्जी हर दूसरी फिल्म में हीरोइन के तौर पर नजर आती थीं। रानी चटर्जी के फैंस काफी लम्बे समय से उनसे यह शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा फिल्में करनी चाहिए। अदाकारा रानी चटर्जी ने फैंस की इस गुजारिश को मान लिया है और अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई फिल्म भाभी मां का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो सिंहासन पर सोलह श्रृंगार करे बैठी हैं। फिल्म भाभी मां में रानी चटर्जी का लीड रोल होगा। फिल्म का पोस्टर बहुत ही पावरफुल लग रहा है, जो फैंस को काफी पसंद आया है। फैंस लगातार रानी चटर्जी के लुक की तारीफ कर रहे हैं।
एक फैन ने कमेंट में लिखा है, ‘भाभी मां का पोस्टर देखकर लग रहा है कि इस बार रानी अकेले ही सिनेमाघर हिला देंगी।’ तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘रानी चटर्जी फिर से पावरफुल अवतार में लौट रही हैं।
BHABHI MAA in and as boss lady #onset #shooting #actor #world #vibes pic.twitter.com/LDQ9H18Ryf
— Rani Chatterjee (@RaniChtrjequeen) November 18, 2021