Radhe Shyam स्टार Pooja Hegde के नखरों से परेशान Prabhas, बंद कर दी बात !!

मनोरंजन,

साउथ फिल्म स्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हैं। इस वजह से साउथ सुपरस्टार लगातार खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) से नाराज है। यही वजह है कि दोनों के बीच कथित तौर पर बातचीत भी बंद हो गई है। टॉलीवुड.नेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का ‘अन-प्रोफेशनल’ रवैया बताया जा रहा है।

बता दें कि फिल्म स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े एक साथ निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की फिल्म राधे श्याम में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों ने पहली बार एक दूसरे के साथ काम किया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसकी ज्यादातर शूटिंग यूरोप की हसीन वादियों में हुई है। फिल्म में लंबे वक्त बाद प्रभास एक बार फिर रोमांटिक रोल में दिखेंगे। मगर इस फिल्म के दौरान दोनों सितारों के बीच मनमुटाव हो गया है।

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के बढ़ते नखरों से फिल्म की टीम भी परेशान है। वो सेट पर अक्सर देर से आती हैं और अन प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करती हैं। पूजा हेगड़े के सेट पर देरी से आने से प्रभास भी काफी अपसेट हैं। जिसकी वजह से फिल्म का एक सीन पूजा हेगड़े के डुप्लीकेट के साथ तक शूट किया गया है। इन बातों की वजह से प्रभास ने पूजा हेगड़े से बात करनी बंद कर दी है। इस फिल्म को पहले इसी साल 14 जनवरी रिलीज किया जाना था। कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब ये फिल्म सिनेमाघरों का रुख कब करेगी, इस बारे में ताजा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।