Pollution : दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, AQI पहुंचा 300 के पार

नई दिल्ली,

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका है. दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने के खतरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अलर्ट जोन में पहुंच गया है.

दरअसल, अभी पटाखे भी नहीं जल रहे हैं और पराली का धुआं भी काफी कम है लेकिन फिर भी प्रदूषण की धुंध से दम घुंटना शुरू हो गया है. सफर के पूर्वानुमान के अनुसार, 4 से 6 नवंबर के बीच पराली का प्रदूषण 20 से 38 प्रतिशत तक रह सकता है.दिवाली से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके में आज (बुधवार) यानी 03 अक्टूबर की सुबह एयर क्वालिटी बेहद खराब रही. वायु की गुणवत्ता 222.28 दर्ज की गई, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को ही दिल्ली का AQI 303, फरीदाबाद का 306, गाजियाबाद का 334, ग्रेटर नोएडा का 276 और गुरुग्राम का 287 दर्ज किया गया था. इस सीजन में पहली बार दिल्ली की हवा सबसे खराब श्रेणी में पहुंची है, इससे पहले 17 अक्टूबर को दिल्ली का AQI 298 रिकॉर्ड  किया गया था जो कि खराब श्रेणी में आता है.

बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.