PM Modi US Visit : व्हाइट हाउस में QUAD की बैठक…क्वाड- वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत मोदी…भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के शीर्ष नेता बैठक में शामिल

नई दिल्ली,

वॉशिंगटन : तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को दूसरा दिन है। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन मिले। इन दोनों की पहली बार आमने सामने मुलाकात हुई है। राष्ट्रपति बनने के बाद बायडेन 3 बार मोदी से फोन पर बात कर चुके हैं। इस मुलाकात में अफगानिस्तान के हालात और तालिबान पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं वॉशिंगटन में होने वाली क्वाड बैठक में पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मार्च महीने में वर्चुअल तरीके से क्वाड के शीर्ष नेताओं की बैठक हो चुकी है। पीएम मोदी ने दौरे के पहले दिन पांच कंपनियों के CEOs, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की थी।

व्हाइट हाउस में QUAD की बैठक
राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के बाद वॉशिंगटन में QUAD देशों की अहम बैठक शुरु हो गई है। पिछली बार मार्च महीने में वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई बैठक के बाद अब यह आमने-सामने हो रही है। भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के शीर्ष नेता बैठक में शामिल हुए हैं।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ काम करेंगे: क्वाड बैठक में बोले पीएम मोदी

“हम 2004 की सुनामी के बाद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की मदद के लिए एक साथ आए थे। आज जब विश्व कोविड महामारी का सामना कर रहा है तो हम एक बार फिर क्वाड के रूप में एक साथ मिलकर मानवता के हित में जुटे हैं”

क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव हिंद-प्रशांत देशों की बड़ी मदद करेगा: पीएम मोदी

“हमारा क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव हिंद-प्रशांत देशों की बड़ी मदद करेगा। अपने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने सकारात्मक सोच, साकारात्मक पहल के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।”

मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस से रवाना हुए पीएम मोदी

जो बायडेन के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। कुछ देर के बाद दोनों नेता क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।