PM Modi US Visit : भारतीय महिला से शादी करना चाहते थे बायडेन, सुनते ही हंस पड़े पीएम मोदी

नई दिल्ली.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीटिंग के दौरान एक मजेदार वाक्या भी सामने आया जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी निकल गई। 
FAEGvH2VcAYszHL

व्हाइट हाउस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बायडेन के बीच मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली। इससे पहले व्हाइट हाउस पहुंचने पर जो बायडेन ने बड़े गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। नरेन्द्र मोदी की मीटिंग ने साबित कर दिया कि चाहे अफगानिस्तान का सवाल हो या चीन का इस पूरे सब कॉन्टिंनेंट में भारत का डोमिनेशन है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बायडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में व्‍यापार महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा। महात्‍मा गांधी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ट्रस्‍टीशिप को लेकर उनकी अवधारणाओं को जिक्र किया और कहा कि आज यह दुनियाभर में समय की मांग है।

बायडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “ये दशक उस ट्रस्टीशिप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, महात्मा गांधी हमेशा इस बात की वकालत करते थे कि इस प्लेनेट के हम ट्रस्टी हैं। ये ट्रस्टीशिप की भावना भी भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों में बहुत अहमियत रखेगी।” मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि इस दशक में आपके नेतृत्व में हम जो बीज बोएंगे वो भारत-अमेरिका के साथ-साथ पूरे विश्व के लोकतांत्रिक देशों के लिए बहुत ही ट्रांसफॉर्मेटरी रहेगा।”

वहीं बायडेन ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की मां का जिक्र करते हुए कहा कि वह भारत से थीं। उप-राष्ट्रपति की मां जानी-मानी वैज्ञानिक भी थीं। बायडेन ने आगे कहा कि आज के समय में शांति, शहनशीलता के मूल्यों की जरूरत है। हमारी साझेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ रही है। इससे पहले उन्होंने ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति को स्‍वागत करने के लिए धन्‍यवाद दिया।  FAD9 BDXMAALum

उन्‍होंने कहा, “मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। पहले भी हमें चर्चा करने का अवसर मिला था और आपने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था। आज आप हमारे संबंधों के अपने विजन को लागू करने के लिए पहल कर रहे हैं।” बायडेन ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए यह कहा कि जब मैं उपराष्ट्रपति था तब इस कुर्सी पर बैठा करता था। अब मैं राष्ट्रपति बन गया हूं, अब आप मेरी कुर्सी पर बैठिए। इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट होने लगे।

 व्हाइट हाउस में जो हुआ उसने साबित कर दिया कि भारत के प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी का दुनिया में क्या रूतबा है। पाकिस्तान इस बात को लेकर काफी उछलता रहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद उसकी हैसियत बढ़ जाएगी, दुनिया में उसकी पूछ होने लगेगी लेकिन आज जो बायडेन और नरेन्द्र मोदी की मीटिंग ने साबित कर दिया कि चाहे अफगानिस्तान का सवाल हो या चीन का इस पूरे सब कॉन्टिंनेंट में भारत का डोमिनेशन है। अमेरिका भारत को दुनिया की सबके बड़ी डेमोक्रेसी के रुप में स्वीकार करता है उसकी ताकत को समझता है। ये नरेन्द्र मोदी के लिए बडी उपलब्धि है।

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बायडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीटिंग के दौरान एक मजेदार वाक्या भी सामने आया जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी निकल गई। दरअसल, मीटिंग के दौरान बायडेन ने अपनी बहुत पुरानी ख्वाहिश का इजहार कर दिया। उन्होंने अपने मुंबई दौरे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी के सामने कहा कि वो भारतीय मूल की एक महिला के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई।

FAEGvIJVIAQ8fdu

बायडेन ने कहा कि मुझे बताया गया है कि बायडेन सरनेम के लोग भारत में भी रहते हैं। उन्हें ढूंढ कर मुझसे मिलाया जाए। इस बात पर पीएम मोदी और बायडेन दोनों नेता हंसने लगे। मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि इस दशक में आपके नेतृत्व में हम जो बीज बोएंगे वो भारत-अमेरिका के साथ-साथ पूरे विश्व के लोकतांत्रिक देशों के लिए बहुत ही ट्रांसफॉर्मेटरी रहेगा।”