Pankaj Udhas : मोदी ने पंकज उधास के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली | Pankaj Udhas : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर गजल गायक एवं पद्मश्री पंकज उधास के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि श्री उधास के निधन से संगीत जगत में खालीपन आ गया है।
Pankaj Udhas : मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं।
Pankaj Udhas : वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीत याद हैं। उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा।
उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।
शांति!”