बचेली: NMDC Bacheli: एनएमडीसी बचेली ने स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम डीएवी स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया, जहाँ परियोजना प्रमुख श्रीधर कोडाली ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि श्रीधर कोडाली ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। कोडाली ने एनएमडीसी बचेली की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया।
NMDC Bacheli: बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और तेजस्विनी महिला समिति द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए, जिनमें नेहरू श्रम पुरस्कार (2024-25), श्रेष्ठ श्रमिक पुरस्कार (2024-25), सर्वश्रेष्ठ सीआईएसएफ कर्मी पुरस्कार (2024-25), और मेधावी छात्र पुरस्कार शामिल थे।
NMDC Bacheli: इस समारोह में जी. घोरई, महेश एस. नायर, जे.सी. दास, अजय द्विवेदी, धरमराज, सीआईएसएफ सीनियर कमांडेंट आशीष कुमार, के.पी. बनसोड, और सौरभ कुमार जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और नगरवासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
Read More: छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग से युवाओं और महिलाओं को मिली नई दिशा