हैदराबाद,
खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनएमडीसी और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने कॉरपोरेट कार्यालयों और खनन परिसरों दोनों में एनएमडीसी की आईसीटी और डिजिटल परिवर्तन सेवाओं को कवर करते हुए एक करार किया है।
इस आशय के समझौता ज्ञापन पर एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब की उपस्थिति में एनएमडीसी के महाप्रबंधक
(सी एंड आईटी) एच सुंदरम प्रभु और रेलटेल के कार्यकारी निदेशक मनोहर राजा ने सोमवार को हैदराबाद में
एनएमडीसी के मुख्यालय में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (वित्त) अमिताभ मुखर्जी, निदेशक
(तकनीकी) सोमनाथ नंदी, निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुमित देब ने कहा कि “यह साझेदारी संसाधनों के इष्टतम उपयोग और खनिज जवाबदेही के निर्माण पर ध्यान केंद्रित
करेगी, जिससे खनन क्षेत्र में एक मजबूत डिजिटल परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा। भारत के अग्रणी खनिक के रूप में,
एनएमडीसी स्वचालन और डिजिटलीकरण को शीघ्र अपनाने वाला संगठन है। रेलटेल के साथ हमारा सहयोग हमारी इस
दिशा में पहले ही प्रारम्भ की गई यात्रा को गति देगा।“
अमिताभ मुखर्जी ने कहा, रेलटेल परामर्श, परियोजना प्रबंधन और निष्पादन सेवाएं प्रदान करेगा जिससे दक्षता और
पारदर्शिता बढेगी। एनएमडीसी को शीर्ष लीग में बनाए रखने के लिए यह एक बड़ा कदम है।“ यह समझौता ज्ञापन एनएमडीसी की पहले से ही राष्ट्रीय रेलवे टेलीकॉम के साथ साझेदारी को और सुदृढ बनाएगा जो पिछले 7 वर्षों से एनएमडीसी के 11 स्थानों पर एमपीएलएस वीपीएन और 7 स्थानों पर इंटरनेट लीज्ड लाइनें (आईएलएल) और हाई-डेफिनिशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधान प्रदान कर रहा है।