NGO महासंघ और विभिन्न सामाजिक संघठन 70 वार्डो में 100 चौक चौराहों में एक समय पर करेंगे राष्ट्रगान

रायपुर,

15 अगस्त आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस के इस पर में इस बार हम 75 वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है यह पूरा वर्ष देश अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है जश्ने आजादी के इस दिन को यादगार बनाने राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है एक साथ एक समय ठीक 11 बजे जो जहा है उसी स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान करे अपने घरों की छत पर घर के आंगन में राष्ट्रगान किये जाने को लेकर पिछले एक माह से सतत जनजागरण अभियान महासंघ द्वारा चलाया जा रहा है इस संदर्भ में 11 अगस्त को तिरंगा रैली भी निकाली गई थी और 13 अगस्त को दिव्यंगों की भी जनजागरण रैली निकली एन जी ओ महासंघ इस अभियान के साथ एक वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की ओर भी अपनी तैयारी कर रहा है एन जी ओ महासंघ के मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की 15 अगस्त को एक साथ 11 बजे राष्ट्रगान हेतु वार्डो में घर घर जाकर महासंघ से जुड़े संस्थाओं ने अपील की थी इसके साथ ही 70 वार्डो में लगभग 100 छोटे बड़े चौक चौराहों में अलग अलग संस्थाओं के सदस्यगण एकत्रित होकर ठीक 11 बजे राष्ट्रगान करेंगे प्रमुख रूप से जयस्तम्भ चौक आजाद चौक शारदा चौक मरीन ड्राइव स्थल पर इस हेतु व्यापक तैयारी भी की गई जहा समाजिक संस्थाए वीर क्रांतिकारियों की वेशभूषा में विभिन्न धर्मों को झांकी के रुप में प्रदर्शित करते उपस्थित रहेंगे घड़ी चौक में सिक्ख समाज का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गतके का भी प्रदर्शन होगा पूरे आयोजन से जुड़ने आन लाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिसके लिंक में जाकर राष्ट्रगान की वीडियो फोटो भी अपलोड कर सकते है जिसे वर्ल्ड रिकार्ड हेतु आकड़ो सहित भेजा जाएगा जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें एन जी ओ महासंघ द्वारा डिजिटल सम्मानपत्र भी दिया जाएगा कार्यक्रम की रिकार्डिंग और राष्ट्रगान के दौरान पुष्प वर्षा हेतु 10 ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है एन जी ओ महासंघ द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है की 15 अगस्त रविवार को ठीक 11 बजे अपने अपने स्थान पर एक साथ राष्ट्रगान कर इस दिवस को ऐतिहासिक बनाये इस पूरे अभियान में प्रमुख रूप से अमर बंसल रविन्द्र सिंह लक्ष्मीनारायण लाहोटी अमरजीत सिंह छाबड़ा प्रशांत पांडेय सुनील लखवानी मो सिराज सन्दीप धुप्पड़ सुनीता चंसोरिया पदमा शर्मा सन्दीप शर्मा रोहित तिरंगा सहित बहुत बड़ी टीम सफल बनाने एक माह से जुटी हुई है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here