Navigation Satellites : चीन ने दो नेविगेशन उपग्रहों को सफलता से लॉन्च किया

आईएएनएस

Navigation Satellites
Navigation Satellites

बीजिंग, 19 सितंबर । Navigation Satellites : चीन ने शिछांग उपग्रह लॉन्च केंद्र से रॉकेट छांग चेंग नम्बर तीन-दो और युआनजेंग नंबर 1 ऊपरी चरण से 59वें और 60वें पेर्ईतो नेविगेशन उपग्रहों को सफलता से लॉन्च किया।

Navigation Satellites : मीडियम अर्थ ऑर्बिट  उपग्रह

उपग्रहों का यह समूह मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) उपग्रह हैं। वे चीन के पेर्ईतो-3 वैश्विक उपग्रह नेविगेशन प्रणाली के पूरा और चालू होने के बाद लॉन्च किए गए मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) उपग्रहों का दूसरा समूह हैं।

Navigation Satellites : राकेट छांग चेंग की 535वीं उड़ान

कक्षा में प्रवेश करने और कक्षा पर परीक्षण पूरा करने के बाद, इसे पेर्ईतो उपग्रह नेविगेशन प्रणाली से जोड़ा जाएगा। चीन सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम प्रबंधन कार्यालय के अनुसार, इस बार लॉन्च किए गए दो उपग्रह पेर्ईतो -3 वैश्विक उपग्रह नेविगेशन प्रणाली के सटीक और स्थिर संचालन को सुनिश्चित करने के आधार पर अगली पीढ़ी के पेर्ईतो प्रणाली के लिए नई प्रौद्योगिकियों का परीक्षण करेंगे। यह राकेट छांग चेंग की 535वीं उड़ान है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


यह भी पढ़ें: दिव्यांग विवेक को मिला वॉकर का सहारा: जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांग को दिए वॉकर

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here