सागर , 8 सितंबर । mp sagar pagambar comment bawal now : मध्य प्रदेश के सागर शहर में ईद-मिलाद-उन-नबी के दूसरे ही दिन तनाव की स्थिति बन गई। दरअसल, शहर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जैसे ही यह बात समाज के लोगों तक पहुँची, गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।
समाज के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी
mp sagar pagambar comment bawal now : गुस्साए लोगों ने शहर की जामा मस्जिद कटरा बाजार की चारों रोड पर चक्का जाम कर दिया। समाज के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
mp sagar pagambar comment bawal now : मोती नगर क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र निवासी हरीश कोरी सहित एक अन्य युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पोस्ट वायरल होते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया और स्थिति बिगड़ने लगी।
mp sagar pagambar comment bawal now : पुलिस की तैनाती और कार्रवाई
जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और लोगों को समझाइश दी। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे भीड़ तितर-बितर हो गई और यातायात बहाल किया गया।
mp sagar pagambar comment bawal now : हालात अब नियंत्रण में
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील भी की है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाइश के बाद सड़क से हटाया गया।
mp sagar pagambar comment bawal now : पुलिस ने हरीश कोरी एक अन्य युवक को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि हरीश कोरी नामक युवक ने सोशल मीडिया पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसको लेकर समाज में काफी नाराज हो गए। इसी गुस्से के बाद लोग सड़कों पर उतर आए। फिलहाल पुलिस ने हरीश कोरी नामक युवक साहित एक अन्य युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है।