
उमरिया, | मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक बाइक सामने आ जाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 5 की हालत गंभीर बताई जाती है.
इस हादसे में तीन की मौत और दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद से ही 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. गंभीर हालत में आए लोगों को प्राथमिक उपचार कर कटनी, जबलपुर रेफर किया जा रहा है. शिवराज सिंह के जिला अस्पताल पहुंचने की खबर से स्वास्थ्य प्रबन्धन भी हाई अलर्ट पर है.
इस हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सड़क पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास करती रही. कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि घटना में 3 लोगों की मौत हुई है आठ लोग उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती है. कुछ लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है. कार्यक्रम स्थल से पहले सीएम घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल आ सकते हैं.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए ला रही थी ग्रामीणों को
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों को बस मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लेकर जा रही थी. हादसे के कारण क़ई अन्य वाहन चालक जाम के कारण फंसे रहे. दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के सामने अचानक बाइक आ गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई.
हादसे में पांच की हालत गंभीर
कई लोग घायल हुए हैं जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई गई है. सभी को उमरिया जिला अस्पताल भेजा गया है. काफी मशक्?कत के बाद पुलिस और स्?थानीय लोगों ने प्रयास करके बस को हटाया जिसके बाद जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे आगे बढऩे लगे.
शासकीय नौकरी, 10-10 लाख, घायलों को 5 लाख मुआवजे की मांग
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस जिलाअध्यक्ष अजय सिंह ने प्रदेश सरकार से मृतकों के आश्रितों को शासकीय नौकरी और 10-10 लाख, घायलों को 5 लाख मुआवजे की मांग की है. उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कहा, उड़ीसा पासिंग की 30 साल पुरानी बस में कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए ढोया जा रहा था जिसके कारण घटना हुई है. कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल अस्पताल पहुंचकर घटना के लिए शासन को जिम्मेदार ठहराया.
मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी 10-10 लाख, घायलों को 50 हजार रुपए की मदद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया में लाड़ली सम्मेलन के मंच पर स्वागत नहीं कराया। उन्होंने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। परिवार के एक सदस्य को पात्रता अनुसार सरकारी नौकरी देने की बात कही। गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और मामूली घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद देने की बात कही।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर पूछा सवाल…
उमरिया ज़िले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की दुखद मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ। मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूँ कि उनके कार्यक्रमों में लगातार बस दुर्घटनाएँ क्यों हो रही हैं और मध्य प्रदेश के नागरिक क्यों मारे जा रहे हैं? इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई उपाय क्यों नहीं किया जा रहा है? सरकारी खर्च पर अपने तमाशे के लिए जनता का दुरुपयोग करना और उनकी जान ख़तरे में डालना जघन्य अपराध ही नहीं पाप भी है। मैंने पूर्व में भी कहा था और फिर कह रहा हूँ कि सत्ता के मद में नर नारायण का अपमान ना करें।
उमरिया ज़िले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की दुखद मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।
मैं मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूँ कि उनके कार्यक्रमों में लगातार बस दुर्घटनाएँ…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 24, 2023