मुरैना
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 होगी। इसके लिये जिले में 17 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये हैं। केन्द्रों पर परीक्षा के लिये दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। इन केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने पत्र के माध्यम से मुरैना जिले के सभी 17 परीक्षा केन्द्रों के सुपरडेंटों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड नियमों का पालन किया जाये। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार जो भी और निर्देश प्राप्त होंगे, उनका पालन भी किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है, जिसमें कोविड संक्रमण से संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी इन अतिरिक्त कक्ष में बैठ सकेगें। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव की समस्त गाईडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, पारदर्शी 50 मिली बाटल सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगें।
लोक सेवा आयोग द्वारा मुरैना जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें पीजी कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना, गर्ल्स स्कूल दत्तपुरा मुरैना, गर्ल्स कॉलेज दत्तपुरा मुरैना, शासकीय एक्सीलेन्स स्कूल मुरैना, शासकीय जीडी जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ोखर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 मुरैना, शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान टेकरी मुरैना, विक्टर कॉन्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल करूआ एबी रोड़ मुरैना, पंड़ित श्यामचरण उपाध्याय कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना, नील वर्ल्ड स्कूल टीआर पुरम एबी रोड़ मुरैना, गंगा पब्लिक स्कूल मुरैना, एमानुल हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, ऋषि गालव कॉलेज मुरैना, एमजी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, सेन्ट मेरी स्कूल मुरैना और शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल गणेशपुरा मुरैना केन्द्र बनाये गये है।