जमे हुए पानी में पैदा होते है मच्छर-कूलर कोटना गमला आदि के पानी करते रहे साफ – आयुक्त चंदवंशी

आमजनो ने कहा अपने अपने क्षेत्रों में हम करेगे डेंगू बचाव हेतु जागरूक डेंगू से बचाव एवं जागरूकता हेतु निगम आयुक्त ने लिया शहर के समाजसेवी कालोनीवासी,सामाजिक संगठन,मीडिया तथा निगम के ब्रांड एम्बेसडर के साथ बैठक

चंदवंशी
जमे हुए पानी में पैदा होते है मच्छर-कूलर कोटना गमला आदि के पानी करते रहे साफ - आयुक्त चंदवंशी

रायगढ़ |  रायगढ़ निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने डेंगू से बचाव एवं जागरूकता हेतु शहर के समाज सेवियों,कालोनी वासियों,सामाजिक संगठनों,मीडिया तथा निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं गणमान्य जनो के साथ बैठक रखी उन्होंने उपस्थितजन और शहरवासियों से ऐहतियात बरतने अपील किया ।

शहर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे है जबकि नगर निगम की टीम द्वारा सुबह शाम फॉगिंग और टेमीफास्ट का छिड़काव किया जा रहा है ,जमे पानी मे जला मोबिल और दवा डाला जा रहा है,

फिर भी कई ऐसे क्षेत्र रहते है जो छिपे होते है और वहां मच्छर अपने लार्वा छोड़ देते है।और उसमें से जो एडीज मच्छर होते है वे ही दिन में अधिकतर घुटनो से नीचे काटते हैं ।और फिर ब्यक्ति डेंगू से ग्रसित हो जाता है।वर्तमान में डेंगू के केश को देखते हुए निगम आयुक्त  श्री सुनील कुमार  चन्द्रवंशी ने समाजसेवियों,कालोनीवासियों,सामाजिक संगठनों,मीडिया तथा निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं गणमान्य जनो के साथ बैठक रखी और अपने और अपने परिवार तथा पड़ोसियों को डेंगू होने के कारण और बचाव जरूर बताएं।निगम आयुक्त चंदवंशी ने उपस्थितजनों को जागरूकता संदेश के पाम्पलेट दिया साथ ही बताया कि डेंगू जैसे संक्रमित बीमारी से बचाव हेतु आप अपने घर के कूलर, पानी टंकी,पक्षियों के पीने के पानी के बर्तन,फ्रिज के ट्रे ,फूलदान, कोटना,नारियल के टूटे खोटले,पुराने टायर जैसे वस्तुओं में पानी जमा ना हो साथ ही घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली लगावे व फुल आस्तीन का कपड़ा पहने ताकि डेंगू जैसे बीमारी से बचा जा सके। उपस्थितजनों ने भी अपने सुझाव दिए और निगम के साथ तथा स्वयं भी लोगो को जागरूक करने का विश्वास दिलाया।बैठक दौरान समाजसेवियों,कालोनीवासियों,सामाजिक संगठनों,मीडिया तथा निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं गणमान्य जन,निगम के

ई ई अमरेश लोहिया स्वास्थ्य  अधिकारी दिनेश यादव,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।