लखनऊ : Minister BabyRani under Big Accident : उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गईं। उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। बेबी रानी मौर्य लखनऊ जा रही थीं।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 56वें किलोमीटर पर कठफोरी के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसागंज सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए .
Minister BabyRani under Big Accident : कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का शिकार
उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, शुक्रवार को हाथरस में कई कार्यक्रमों में शामिल होने गई थीं। लौटते समय उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गई।
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित ट्रक मंत्री के वाहन से टकरा गया। इस हादसे में वह बाल बाल बच गईं, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
Minister BabyRani under Big Accident : कैबिनेट मंत्री बेबी रानी अपने प्रभारी जनपद हाथरस में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंची थीं। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुईं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था।
#WATCH | Firozabad | Uttar Pradesh Minister Baby Rani Maurya’s car collides with a truck. The minister escapes unharmed
(Video source: Circle Officer Sirsaganj) pic.twitter.com/R17TgrKdrd
— ANI (@ANI) October 24, 2025
Minister BabyRani under Big Accident : कैबिनेट मंत्री की फॉरच्यूनर कार के आगे एक ट्रक चल रहा था, अचानक ट्रक का टायर फट गया। और वह अनियंत्रित हो गया और बेबी रानी की गाड़ी से टकरा गया। फॉरच्यूनर ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला । हालांकि, इस दौरान फॉरच्यूनर गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपने कुशल होने की दी जानकारी
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा एवं आप सभी मेरे प्रिय शुभचिंतक, देवतुल्य जनता जनता जनार्दन के असीम आशीर्वाद से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में सकुशल हूं। pic.twitter.com/xqr9VSFQUc
— Baby Rani Maurya(modi ka parivar) (@babyranimaurya) October 24, 2025
उन्होंने कहा, परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा एवं आप सभी मेरे प्रिय शुभचिंतक, देवतुल्य जनता जनता जनार्दन के असीम आशीर्वाद से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में सकुशल हूं।
हादसे कम करने के लिए कदम उठाने के निर्देश
Minister BabyRani under Big Accident : हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया । हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री ने पुलिस के अधिकारियों को एक्सप्रेस वे पर हादसों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह दूसरे वाहन में सवार होकर लखनऊ रवाना हो गईं ।
Read More : सूर्यकिरण एरोबैटिक शो से नीले आसमान में गूंजेगा वायुसेना का शौर्य; नवा रायपुर तैयार; 5 नवम्बर को देखेगा छत्तीसगढ़
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















