Mera Watan : मेरा वतन का ट्रेलर हुआ रिलीज… #Pawan Singh और #Sapna Gill रोमांस करती नजर आएंगी

भोजपुरी

भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह #Pawan Singh ने अपकमिंग फिल्म मेरा वतन #Mera Watan का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सपना गिल #Sapna Gill रोमांस करती नजर आएंगी। ट्रेलर में मेकर्स ने एक दिलचस्प लव स्टोरी और शानदार गानों का कॉम्बिनेशन रखा है। दर्शकों को सिनेमाघरों में पति-पत्नी के रिश्ते की कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में पवन सिंह और सपना गिल के अलावा अरीना, ग्रेस, डेविड, दीपक सिन्हा, पदम सिंह, संजय महानंद, अंजय रघुराज, अनुराधा सिंह, अनोया बोरा, उल्हास कुडवा, श्रद्धा नवल और उदैर खान भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन इश्तियाख शेख ने किया है। संगीत मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने दिया है।