नई दिल्ली: MCD Session: दिल्ली एमसीडी सदन को समय से शुरू होने पर जमकर हुआ विवाद जहां मेयर महेश कुमार पहुंच गए और चेयर पर बैठकर इंतजार कर रहे थे, उपायुक्त नहीं पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि एडिशनल कमिश्नर के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की जाए। लेकिन भाजपा के पार्षदों ने इस पर विरोध जताया जिसके बाद से हंगामा शुरूहो गया। एमसीडी में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और केजरीवाल चोर है के नारे लगाए।
MCD Session: पार्षदों का कहना है कि सभी निगम कर्मचारियों को नियमानुसार पक्का करने और कच्चे कर्मचारियों के साथ अल्पमत सरकार छलावा बंद करे। भाजपा पार्षद और आम आदमी के सदस्य एक दूसरे से भिड़ गए। भाजपा पार्षद बैनर लेकर टेबल पर चढ़ गए हैं और जमकर हंगामा मचाया
MCD Session: एमसीडी में हुए पास ये प्रस्ताव
एमसीडी सदन में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया और हाउस टैक्स माफ कर दिया गया है। 100 गज से नीचे के मकान पर और 100-500 गज के मकानों का हॉउस टैक्स हाफ कर दिया है। विपक्ष ने हंगामा कराया। 70 से ऊपर पार्षद बैठे थे और यही आकड़ा चाहिए होता है किसी प्रस्ताव को पास करने के लिए, आंकड़ा था तो प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अगली तारीख तक सदन को स्थगित कर दिया गया है।
MCD Session: आप ने भाजपा पर कई लगाया आरोप
मुकेश गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले समय पर नहीं आए और जब आए तो हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा मचाते हुए उन्होंने मेरे हाथ से एजेंडा छीन लिया और काफी संख्या में सभी महापौर के टेबल पर चढ़ गए। एडिशनल कमिश्नर वहां मौजूद थीं, बार बार बोलने पर भी वो चेयर पर नहीं आईं। उन्होंने कहा कि आज होड़ लग गयी है भाजपा के नेताओं में कौन हंगामा ज़्यादा करेगा ताकि भविष्य में मुख्यमंत्री बन पाएं।
Read More: SATTE 2025: पर्यटन स्थलों को प्रमोट करने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने बनाया विशेष स्टॉल