रायपुर। शुक्रवार की सुबह मरीन ड्राइव में गाड़ी खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क वसूले जाने का बोर्ड लगा दिया गया और इसके विरोध में भाजपा पार्षद दल के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद आज सुबह महापौर एजाज ढेबर ने इसे वापस लेते हुए कहा कि गलती से जारी हो गया था टेंडर अब आम नागरिक सुबह और शाम दोनों समय फ्री में पार्किंग कर सकते हैं।
मरीन ड्राइव के सामने शुक्रवार की सुबह पार्किंग वसूली का एक बोर्ड लगा दिया गया था और शुक्रवार की शाम को भाजपा पार्षद दल के नेताओं सहित कई धर्म व समाज के प्रमुख लोगों ने पार्किंग के लगे बोर्ड के पास ही खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम के इस फैसले को जनता को लूटने वाला फैसला बताया। तालाब कि किनारे पाथ वे पर लोग टहलते हैं, गाडि?ां सड़क पर खड़ी होती हैं। जब पार्किंग ही नहीं बनी है तो पार्किंग का शुल्क क्यों वसूला जाए।
इस विरोध के बाद आज सुबह महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेलीबांधा तालाब पर जाने वालों से किसी भी तरह का कोई शुल्क अब नहीं लिया जाएगा। गलती से यह टेंडर जारी कर दिया गया, हम इसे वापस ले रहे हैं। मगर हो सकता है कुछ महीनों बाद ये व्यवस्था लागू की जाए। अब करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से तेलीबांधा तालाब के किनारे रिक्रिएशन पार्क का काम शुरू किया गया है।जिसका ढांचा तैयार कर लिया गया। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर में इसे पूरा कर लिया जाएगा। तालाब के डेड हिस्से में फूड जोन, व्यू पाइंट, ओपन थियेटर और बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले-जोन बन रहा है। महापौर एजाज ने कहा कि तब यहां लोगों की भीड़ और बढ़ेगी तो पार्किंग शुल्क को लागू किए जाने के बारे में सोचा जा सकता है।