प्रयागराज; | Mahakumbh Stampede now in a : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम घाट पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर है, जबकि 200 से अधिक घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
संगम घाट पर भगदड़, राहत कार्य जारी
Mahakumbh Stampede now in a : मंगलवार देर रात संगम नोज घाट पर स्नान के दौरान अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। यह घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई, जब पोल नंबर 11 से 17 के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए आगे बढ़ रही थी। तभी अचानक पीछे से तेज दबाव में भीड़ आई, जिससे कई लोग गिर पड़े और बाकी लोग उन पर चढ़ गए।
Mahakumbh Stampede now in a : 17 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, कई घायल
सूत्रों के अनुसार, हादसे में अब तक 17 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिसमें 12 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। हालांकि, प्रशासन द्वारा अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Mahakumbh Stampede now in a : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के बाद श्रद्धालुओं से संगम घाट पर अधिक भीड़ न करने और निकटतम घाटों पर ही स्नान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “महाकुंभ में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह से बचें।”
Mahakumbh Stampede now in a : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया घटना का संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार फोन पर बातचीत कर महाकुंभ हादसे की जानकारी ली और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गृहमंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी सीएम से घटना पर चर्चा की।
Mahakumbh Stampede now in a : अखाड़ों ने बढ़ाया अमृत स्नान का समय
महाकुंभ में उपस्थित अखाड़ों के संतों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अमृत स्नान के समय को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि पहले देशभर से आए श्रद्धालु स्नान करेंगे, उसके बाद अखाड़ों के संत स्नान करेंगे।
Mahakumbh Stampede now in a : सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आपात बैठक बुलाई, जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कानून-व्यवस्था प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।