
लखनऊ | LSG vs SRH IPL 2023 : लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 05 विकेट से मात दी।क्रुणाल पांड्या (34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल किया। निकोलस पूरन ने छक्का जड़कर लखनऊ को जीत दिलाई ।
Also Read : KKR & RCB IPL 2023 : शार्दुल की तूफानी पारी और स्पिनर वरूण, सुयश की आँधी में उड़ी बैंगलोर, KKR 81 रन से जीता
लखनऊ की यह दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, लगातार दूसरी हार के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुक्रवार (सात अप्रैल) को मिली इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में चार अंक हैं। लखनऊ के गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बराबर अंक हैं, लेकिन इन दो टीमों से बेहतर उसका नेट रनरेट है।
Nicholas Pooran finishes things off in style.@LucknowIPL chase down the target with 4 overs to spare as they beat #SRH by 5 wickets.
Scorecard – https://t.co/7Mh0bHCrTi #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/STXF5KLMuI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023