रायपुर,
भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष B V निवास के आहवान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार
देश में बढती महंगाई और एलपीजी-सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एकता ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, रायपुर अध्यक्ष स्वप्नील मिश्रा के निर्देशानुसार युवा नेता रोशन खान के नेतृत्व में LPG, CNG और PNG में हुई इस मूल्यवृद्धि के विरोध में पश्चिम विधानसभा युवा काँग्रेस के साथियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार ने लगातार महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर पहले ही तोड़ दी है और ऊपर से रसोई गैस सीएनजी-पीएनजी, एलपीजी गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी पर ओर भार बढ़ा दिया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।