Lok Sabha Big elections : चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी,11 बजे तक 24.87% मतदान हुआ, जानें कितनी हुई वोटिंग,

    कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला इसी चरण में हो जाएगा समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी

    Lok Sabha Big elections :
    Lok Sabha Big elections :
    नई  दिल्लीLok Sabha Big elections : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 19 अप्रैल से शुरू हुए लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए तीन चरणों में अबतक 285 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले दो घंटे के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक वोटिंग झारखंड और उत्तर प्रदेश में हुई है जबकि सबसे कम वोट जम्मू कश्मीर में पड़े हैं।
    चौथे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 24.87% मतदान हुआ। आंध्र प्रदेश 23.10% बिहार 22.54 जम्मू और कश्मीर 14.94% झारखंड 27.40% मध्य प्रदेश 32.38% महाराष्ट्र 17.51% ओडिशा 23.28% तेलंगाना 24.31% उत्तर प्रदेश 27.12% पश्चिम बंगाल 32.78%

    Lok Sabha Big elections : 

    सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 

    आंध्र प्रदेश- 23.10%

    बिहार – 22.54

    जम्मू और कश्मीर – 14.94%

    झारखंड – 27.40%

    मध्य प्रदेश – 32.38%

    महाराष्ट्र – 17.51%

    ओडिशा – 23.28%

    तेलंगाना – 24.31%

    उत्तर प्रदेश – 27.12%

    पश्चिम बंगाल – 32.78%

    Lok Sabha elections : चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, जानें नौ बजे तक कितनी हुई वोटिंग

    गौरतलब है कि चुनाव के पहले तीन चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को हुए थे, जिसमें 66.1, 66.7 और 61 प्रतिशत मतदान हुआ । 2019 के चुनाव के मुकाबले इन तीनों चरणों में कम वोटिंग हुई है। शेष तीन चरण में 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होना है।

    Lok Sabha Big elections :


    Read More : Big News Delhi: केजरीवाल की दस गारंटी, इंडिया समूह की सरकार बनने पर लोगों का होगा मुफ्त इलाज


     

    समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला इसी चरण में हो जाएगा।

    Lok Sabha elections : वोटिंग को लेकर उत्साह 

    उत्तर प्रदेश: उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान किया।

    उत्तर प्रदेश: कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, “…वे(समाजवादी पार्टी) जिस तरह फर्जी मतदान कराते थे, कुल मिलाकर वह इस बार नहीं हो पा रहा है इसलिए वे बहुत ज्यादा परेशान हैं।”

    Lok Sabha Big elections : तेलंगाना: त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया।

    अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, “कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है… मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है…”

    Lok Sabha elections :  आंध्र प्रदेश: टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतदान किया।

    आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मतदान किया।मतदान के बाद वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा, “यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए…”।


    Read More : Bomb Threat : दिल्ली के 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली


     

    महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री व जालना से भाजपा उम्मीदवार रावसाहेब दानवे ने जालना के भोकरदन में मतदान केंद्र संख्या 185 पर मतदान किया। मतदान के बाद रावसाहेब दानवे ने कहा, “मुझे(अपनी जीत पर) 100% भरोसा है, मैं यह पहला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं 8 बार चुनाव लड़ चुका हूं और जीता हूं, पिछले चुनाव में मैंने साढ़े 3 लाख वोटों से जीत हासिल की थी, इस बार मैं 4 लाख वोटों से जीतूंगा…”।

    तेलंगाना: एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान किया।

    Lok Sabha Big elections : हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने मतदान किया। मतदान के बाद जी किशन रेड्डी ने कहा, “आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है… मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है… कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए… वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है… मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें… “।

    अभिनेता जूनियर NTR ने जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी कॉलेज(मतदान केंद्र) में मतदान किया। वोट के बाद उन्होंने कहा, “सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा।”

    – (मध्य प्रदेश): धार-महू लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने अपना वोट डाला।

    Lok Sabha Big elections :  सीटों पर डालें नज़र 

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर तो बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, मध्य प्रदेश की 29 में से 8, महाराष्ट्र की 48 में से 11, ओडिशा की 21 मे से 4, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 और जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों में से 1 सीट पर वोटिंग होनी है।

    Lok Sabha Big elections :  इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

    इस चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल से), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडप्पा) चुनाव मैदान में हैं।

    Lok Sabha Big elections :  सबसे ज्यादा उम्मीदवार तेलंगाना में 

    इस चरण में 1717 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इनमें सबसे ज्यादा 525 उम्मीदवार तेलंगाना से हैं। जहां की सभी 17 सीटों पर चुनाव होना है। इसी तरह की आंध्र प्रदेश की कुल 25 सीटों पर 454 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 298, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 130, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर 75 और मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर 74 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, बिहार की पांच सीटों पर 55, झारखंड की चार सीटों पर 45, ओडिशा की चार सीटों पर 37 और जम्मू एवं कश्मीर की एक सीट 24 उम्मीदवार उतरे हैं।