Lalu Yadav: आईसीयू में भर्ती हैं लालू, बेटी रोहिणी ने शेयर की अस्पताल की तस्वीर, कहा-पापा मेरे हीरो

पटना

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) पिछले दो दिनों के पटना (Patna) के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को सीढ़ियों से गिरने के बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। पारस अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्हें कई लक्षणों की शिकायत के साथ यहां लाया गया। उनके कंधे में चोट है। किडनी की समस्याओं सहित वे अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या पूर्व केंद्रीय मंत्री को दिल्ली के बेहतर अस्पताल में रेफर करना पड़ सकता है।

मेरे पापा मेरे हीरो-रोहिणी आचार्य

इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अस्पताल के अंदर की तस्वीरें शेयर की और लिखा-मेरे पापा मेरे हीरो हैं। हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति। रोहिणी ने लालू से वीडियो कॉल के जरिए बात भी की।