Krishan Janmashtami 2021: जन्‍माष्‍टमी के दिन लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान विधि

श्री कृष्ण ने जन्म के लिए यह दिन क्यों चुना?

जन्‍माष्‍टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र में श्री कृष्‍ण का जन्‍म हुआ था। जन्म के वक्त बुधवार का दिन था। श्री कृष्ण की राशि वृषभ थी और वह चंद्रवंश में उत्पन्न हुए थे। अब यह समझने की कोशिश करें कि रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्र होता है और वृषभ राशि में चंद्र हमेशा उच्च का होता है। श्री कृष्ण ने जन्म के लिए बुधवार का दिन इसलिए चुना था क्योंकि बुध चंद्र के पुत्र हैं।’ अब प्रश्न उठता है कि श्री कृष्ण ने जन्‍म के लिए मध्यरात्रि का समय क्यों चुना? ‘भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि में चंद्रोदय होता है, हिंदी के सभी महीनों में भाद्रपद का माह मध्‍य में आता है। बुधवार भी सप्ताह के मध्य में आता है। इसलिए श्री कृष्ण ने अवतार के लिए भी यही समय चुना था।’f040b3a14c39fbacd1cc7f7bbbbfd3d9

इस वर्ष जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार 30 अगस्त के दिन पड़ रहा है। लोगों ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। जन्‍माष्‍टमी के त्‍योहार पर सबसे ज्‍यादा महत्‍व होता है लड्डू गोपाल के अभिषेक का। वैसे तो जिनके घर में लड्डू गोपाल स्थापित होते हैं, वह नियमित रूप से या हर 15 दिन में एक बार उनका अभिषेक जरूर करते हैं। मगर जन्‍माष्‍टमी पर लड्डू गोपाल का विशेष अभिषेक किया जाता है। इसे पंचामृत स्नान कहते हैं।

पंचामृत स्नान 
केवल लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराया जाता है, बल्कि शिवलिंग का अभिषेक भी पंचामृत से किया जाता है। जन्‍माष्‍टमी के दिन लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान इसलिए कराया जाता है क्योंकि यह दिन विशेष होता है।

‘पंचामृत स्नान में पांच चीजें शामिल होती हैं। दूध, दही, घी, शहद और चीनी । इन सभी की अपनी-अपनी विशेषताएं होती हैं, मगर त्वचा के लिए ये सभी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसे वैदिक स्नान विधि भी कहा जाता है। इसलिए श्री कृष्ण के जन्मदिन पर उनका विशेष प्रक्रिया से स्नान कराया जाता है।’bal gopal puja 1581328402

पंचामृत स्नान विधि 

1 सबसे पहले लड्डू गोपाल को कच्चे दूध से स्नान कराएं। कच्चा दूध त्वचा की सारी गंदगी को साफ कर देता है। इसलिए कच्चे दूध से स्नान करने को अच्छा बताया गया है।

कच्चे दूध से स्नान कराने के बाद आपको लड्डू गोपाल को दही से स्नान कराना चाहिए। दही ठंडा भी होता है और त्वचा को मुलायम भी बनाता है।

3 स्नान विधि की तीसरी कड़ी में लड्डू गोपाल को देसी घी से स्नान कराना चाहिए। घी का गुण होता है कि वह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसलिए घी से स्नान कराते वक्त लड्डू गोपाल की मालिश भी करें। स्‍नान कराते वक्त घी की मात्रा को बहुत कम रखें।

4 घी के बाद लड्डू गोपाल को शहद से स्नान कराएं। शहद त्वचा में चमक लाता है। इससे शरीर भी अच्छी तरह से साफ हो जाता है।

5 पंचामृत स्नान विधि के अंत में लड्डू गोपाल को चीनी से स्नान कराएं। यह स्क्रब का काम करता है।

अंत में एक अलग बर्तन में लड्डू गोपाल को रख कर जल, गंगाजल में तुलसी की पत्ती और गुलाब का फूल डाल कर स्नान करना चाहिए। इसके बाद आप लड्डू गोपाल को साफ कपड़े से पोंछ कर उन्हें पोशाक पहना सकती हैं। जन्‍माष्‍टमी पर आपको भी इसी विधि से लड्डू गोपाल का अभिषेक करना चाहिए।