kiaraali aadvani : कियारा हुईं… गोल्डन Boy नीरज पर फिदा….

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीयों को गर्व महसूस करने का मौका देने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाहने वालों में बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं.सोशल मीडिया से लेकर हर जगह नीरज की वह वाही हो रही है. जब से नीरज ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है तभी से उनकी जीत के चर्चे हो रहे है.

कियारा हुईं नीरज पर फिदा

इंडिया की लगभग हर लड़की आज नीरज की दीवानी हो रही हैं. वहीं अब कियारा आडवाणी ने कहा है उन्हें अपना क्रश. दरअसल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ इन दिनों काफी चर्चा में है. कियारा-सिद्धार्थ की जोड़ी कई टीवी शोज पर भी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी.

देशभक्ति से भरी फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. प्रमोशन के दौरान ही एक इंटरव्यू में जब कियारा से नीरज चोपड़ा के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि ‘नीरज चोपड़ा केवल नेशनल क्रश ही नहीं हैं बल्कि अपनी जीत के बाद तो वर्ल्ड क्रश बन गए हैं. वहीं सिद्धार्थ ने कहा कि नीरज सच्चे ‘शेरशाह’ हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है.

मेरी बायोपिक अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा में से किसी एक को देखना चाहेंगे.

साल 2018 में जब नीरज चोपड़ा देशभर में इनते मशहूर नहीं थे उस समय उन्होंने एक वेब पोर्टल को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इच्छा जताई थी कि यदि भविष्य में कभी उनकी बायोपिक बॉलीवुड में बनती है तो वो उसमें अक्षय कुमार या रणदीप हुड्डा में से किसी एक को देखना चाहेंगे.

उनके मुताबिक ये बहुत ही अच्छा होगा कि उनकी बायोपिक बने और उसमें इन दोनों में से कोई एक अभिनेता उनका किरदार निभाए. जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह गुड लुकिंग हैंडसम मैन हैं। यदि मेरी बायॉपिक बने तो वही इसमें लीड रोल निभाएं.

बता दें कि नीरज चोपड़ा की इस जीत पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था.’यह पहले स्थान पर गोल्ड मेडल है. नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई. आप एक अरब खुशी के आंसू के जिम्मेदार हैं वेल डन नीरज चोपड़ा.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here