KBC 13 : पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला…. 16वें सवाल 7 करोड़ का जवाब देते हुए….

मुंबई |

KBC 13 :कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन शुरू होते ही चर्चाओं में बना हुआ है। इस सीजन को करोड़पति के रूप में अपना पहला विनर भी मिल गया है। दिव्यांग महिला हिमानी बुंदेला इस सीजन की पहली करोड़पति विनर हैं। हालांकि यह एपिसोड अभी टेलीकास्ट होना बाकी है, लेकिन शो के ऑफिशियल सोशल अनाउंसमेंट और प्रोमो से इस बात का खुलासा हो चुका है। अब शो की पहली करोड़पति बनीं हिमानी बुंदेला ने खुलासा किया है कि वह अपनी जीती हुई रकम का क्या करेंगी। बता दें कि हिमानी बुंदेला, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की रहने वालीं है।

इंक्लूसिव कोचिंग इंस्टिट्यूट खोलने का है प्लान

इंडिया टूडे की खास बातचीत में हिमानी बुंदेला ने अपनी जीती हुए राशि कहां खर्च करने वाली हैं इसका प्लान बताया है। वह कहती हैं,  ”शो में मैंने जो भी राशि जीती है, मैं उसका खुलासा नहीं कर सकती। पर मैं इंक्लूसिव कोचिंग इंस्टिट्यूट खोचना चाहती हूं। मेरे पास एक इंक्लूसिव स्कूल तो है लेकिन कोचिंग नहीं हैं। इस कोचिंग में सभी तरह के (दिव्यांग से लेकर सामान्य)  बच्चे पढ़ाई करेंगे और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करेंगे।

अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ के कठिन सवालों का देंगी जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमानी बुंदेला एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं। हालांकि उनका हौसला काफी बुलंद है। 30-31 यानी अगस्त के अपकमिंग एपिसोड में हिमानी अमिताभ के सामने बैठकर उनके सवालों का सामना करते हुए उनका जवाब देने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रीकैप वीडियो मेकर्स ने सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दर्शकों उत्साह बढ़ा दिया है।

प्रोमो के अनुसार, एक करोड़ जीत चुकी हैं हिमानी बुंलेदा

जारी हो चुके प्रोमो देखा गया कि हिमानी ने 15 सवालों का जवाब देते हुए 1 करोड़ जीत चुकी हैं। इसके बाद अमिताभ उनसे जैकपॉट प्रश्न  पूछते हैं, जो कि 7 करोड़ का है। हिमानी 16वें सवाल का जवाब देते हुए कह रही हैं कि ‘जय माता दी, लॉक कर दीजिए सर। अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।’ अब उनका जवाब सही होता है या नहीं, इसके लिए आपको शो का इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here