Jahnavi Kapoor : जाह्नवी कपूर ने वर्कआउट वीडियो शेयर की… देखें वीडियो

janhvi
Jahnavi Kapoor shared workout video

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया है।
जाह्नवी कपूर ने वीडियो में अपनी फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ पिलाटेस सेशन करती दिख रही हैं। जाह्नवी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुझे वाकई में एक अच्छा पिलाटेस सेशन काफी पसंद है।

वर्क आउट के लिए जाह्नवी ऑरेंज क्रॉप-टॉप और शॉर्ट्स पहने हैं। उन्होंने अपने बालों में बन बनाया है। पिलाटेस सेशन के दौरान जाह्नवी ने करीब 10 अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज की। इस दौरान जाह्नवी ने स्ट्रेचिंग के अलावा डम्बबेल्स लेकर भी वर्कआउट किया।जाह्नवी के इस वीडियो पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।