IPL 2022 GT vs RCB: RCB गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा कर पहुंची चौथे नंबर पर

IPL 2022 : 67वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को – विकेट से मात दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सीजन की 8वीं जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। वहीं क्वालीफायर-1 में पहुंच चुकी टॉप पर काबिज गुजरात लीग स्टेज का विजयी अंत नहीं कर पाई। आपको बता दें कि बैंगलोर अब 14 मैचों 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है।

दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। अब बैंगलोर को दिल्ली की हार का इंतजार करना होगा। क्योंकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.255 और बैंगलोर का नेट रन रेट आज के मुकाबले के बाद -0.253 है। अब रोहित शर्मा यानी मुंबई के कप्तान के भरोसे आरसीबी की किस्मत टिकी है। शनिवार को अगर पांच बार की चैंपियन मुंबई जीत के साथ अपना सफर खत्म करेगी तो आरसीबी अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

विराट की 73 रनों की शानदार पारी

विराट कोहली जबरदस्त पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें राशिद खान ने अपने कोटे के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों स्टंपिंग कराया। विराट ने आउट होने से पहले 54 गेंदों में 73 रन बनाए। यह विराट को इस सीजन का श्रेष्ठ स्कोर भी रहा।

विराट के आरसीबी के लिए 7000 रन पूरे

विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए अपने 7000 टी-20 रन पूरे कर लिए हैं। इसमें उनके चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं।

डुप्लेसी अर्धशतक से चूके, 44 रन बनाकर आउट

बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि वह अपने अर्धशतक से छह रन से चूक गए। उन्हें राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक के हाथों कैच कराया। डुप्लेसी ने आउट होने से पहले 38 गेंदों में 44 रन बनाए और विराट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।

गुजरात ने बैंगलोर को दिया 169 रन का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 62 रन बनाए और नाबाद रहे। उनके अलावा डेविड मिलर ने 34 रन बनाए जबकि राशिद खान छह गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए हेजलवुड ने दो विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here