IPL 2021 SRH vs RR: जेसन रॉय और विलियमसन ने राजस्थान की बिगड़ा गणित… सनराइजर्स सात विकेट से जीते..

मुंबई

प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार को आईपीएल-2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (RR का भी गणित बिगाड़ दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान को सात विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद राजस्थान की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. उसकी राह मुश्किल हो गई है. राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की 82 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के स्थान पर आए जेसन रॉय (Jason Roy) की 60 रनों की अर्धशतकीय पारी के अलावा कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 51) की पारी के दम पर इस लक्ष्य को 18.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रॉय ने इस मैच में रिद्दिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. साहा (18) को महिपाल लोमरोर ने सैमसन के हाथों स्टम्प कराया. इस बीच जेसन रॉय अपनी तूफानी पारी खेलते रहे. साहा के जाने का उन पर कोई असर नहीं पड़ा. वह लगातार अपने शॉट्स खेलते रहे और राजस्थान के गेंदबाजों की गेंदों को बाउंड्री के पार भेजते रहे. उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की. 114 के कुल स्कोर पर चेतन साकरिया ने रॉय को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 42 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया.