इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 42 रन से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 235 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई ने इस मुकाबले को 42 रन से अपने नाम कर लिया. मुंबई की ओर से इशान किशन ने 84 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए. सनराइजर्स की तरफ से जेसन होल्डर ने चार जबकि राशिद खान और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए. हालांकि, इस जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 70 रन के पार होते ही मुंबई इंडियंस की बची हुई उम्मीदें भी टूट गईं. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को 70 रन से से पहले ऑलआउट करना जरूरी था. सनराइजर्स की धीमी पर सधी हुई शुरुआत थी, लेकिन वो जिस रफ्तार से जीत के लिए उन्हें रन बनाने थे. उसमें वो सफल नहीं हो सके. SRH की टीम इस सीजन अंकतालिका में आखिरी नंबर पर रही. हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 69 रन की पारी खेली.
#IPL2021 IPL के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 वेकिट के नुक़सान पर 235 रन बनाए। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/tUpoql26iW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2021