IPL 2021 RCB VS RR : भरत और मैक्सवेल की तूफानी पारी, बेंगलोर ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया,

आरसीबी के सामने 150 रन का लक्ष्य था और उसने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए. उन्होंने श्रीकर भरत (35 गेंदों पर 44 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों पर आरसीबी के गेंदबाज हावी रहे

आरसीबी के गेंदबाज हाबी रहें 

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे रॉयल्स का पावरप्ले के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन था. इनमें से 44 रन उसने केवल तीन ओवरों में बनाए. जायसवाल ने तीसरे ओवर में गेंद थामने वाले मैक्सवेल का छक्के से स्वागत किया. हालांकि,  युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद की स्पिन जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. रॉयल्स ने 11 ओवर में 100 रन बना दिये थे, लेकिन अंतिम नौ ओवरों में वह केवल 49 रन ही बना सका और इस बीच उसने आठ विकेट गंवाए.

एविन लुईस (37 गेंदों पर 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) और यशस्वी जायसवाल (22 गेंदों पर 31 रन) ने पहले विकेट के लिये 77 रन जोड़कर रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी थी. चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो जबकि शाहबाज ने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए. पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल (34 रन देकर तीन) आखिरी ओवर में फिर से यह कमाल दिखाने के करीब पहुंचे थे.

मैक्सवेल और भरत ने खेली तूफानी पारी

लक्ष्य छोटा था और इसलिए भरत और मैक्सवेल ने सहजता से बल्लेबाजी की. भरत ने 13वें ओवर में क्रिस मौरिस पर डीप स्क्वायर लेग पर पारी का पहला छक्का लगाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और फाइन लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. मैक्सवेल ने मौरिस पर पहले छक्का और फिर तीन चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि एबी डिविलियर्स (नाबाद चार) ने विजयी चौका लगाया। मौरिस महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 50 रन दिए.

तीन नंबर पर मजबूत आरसीबी

आरसीबी की यह 11 मैचों में सातवीं जीत है जिससे उसके 14 अंक हो गए हैं. वह तीसरे स्थान पर बना हुआ है. रॉयल्स को 11वें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा. वह आठ अंक साथ सातवें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है.