IPL 2021: RCB vs CSK सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से करारी मात दी 14 अंक के साथ टॉप पर

 नई दिल्ली

IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को छह विकेट से हरा दिया. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने जिस तरह की शुरुआत की थी वो उस तरह का अंत नहीं कर पाई. विराट कोहली (53) और देवदत्त पडीक्कल (70) ने आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी लेकिन टीम का मध्यक्रम और निचला क्रम इस शुरुआत का फायदा उठाने में विफल रहा और आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रनों से आगे नहीं जा सकी. इस लक्ष्य को चेन्नई ने 18.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई की इस जीत में उसके बल्लेबाजों द्वारा की गई साझेदारियों का अहम रोल रहा. इस जीत के साथ ही चेन्नई अंकतालिका में पहले स्थान पर लौट आई है.

सीएसके की यह सातवीं जीत थी। वहीं पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने वाली आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है। सीएसके के लिये सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (38) और फाफ डु प्लेसिस (31) ने अच्छी शुरूआत की जिससे टीम ने पावरप्ले में 59 रन जोड़े। पर नौंवे ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर कोहली ने गायकवाड़ का शानदार कैच लपका जिससे सीएसके को पहला झटका लगा। अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में डुप्लेसिस कैच दे बैठे जिससे 10 ओवर में सीएसके ने 78 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। मोईन अली (18 गेंद में 23 रन) ने अगले ओवर में छक्का लगाया जिससे चहल के इस ओवर में 11 रन बने।

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी  ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 59 रन जोड़े. इस साझेदारी को तोड़ा आरसीबी के तुरूप का इक्का कहे जाने वाले युजवेंद्र चहल ने. चहल ने गायकवाड़ की पारी का अंत किया. उन्होंने 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. यह विकेट नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर 71 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद डु प्लेसी ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए. डु प्लेसी ने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे.

रैना-धोनी ने किया फिनिश

रायडू जब आउट हुए उससे पहले वह अपना काम कर रहे थे और सीएसके की जीत की राह यहां से आसान थी. सुरेश रैना और कप्तान धोनी ने काम को अंजाम तक पहुंचाया. रैना ने अपने अंदाज में कुछ शानदार शॉट्स की मदद से उपयोगी पारी खेली. रैना 17 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी 11 रन बनाकर नाबाद रहे. रैना ने 10 गेंदों की पारी में दो चौके एक छक्का मारा. धोनी ने नौ गेंदे खेली और दो चौके मारे.