IPL 2021 के दूसरे फेज में भी DC टीम के कप्तान बने रह सकते हैं ऋषभ पंत 

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। पहले फेज के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी टॉप पर है। इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे सीजन में भी टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। इससे पहले, ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट से वापसी कर ली है और वह लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। 

 23 साल के पंत ने पहले हाफ में टीम की कप्तानी की थी क्योंकि अय्यर चोटिल होने के कारण  टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अय्यर को यह चोट आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दौरान लगी थी। हालांकि अय्यर अब पूरी तरह फिट हैं और उन्होंने टीम के साथ जुड़कर अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इस बीच स्पोर्ट्सकीड़ा ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अय्यर यूएई में टीम के साथ मौजूद हैं। श्रेयस टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन टीम की कप्तानी पंत के हाथों में ही रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here