इस हफ्ते 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में एक ऐसी ऐक्ट्रेस नजर आएंगी, जिन्होंने 70, 80 और 90 के दशक में फिल्मी पर्दे पर आग लगा दी थी। यह हैं ऐक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy)। जी हां, इस वीकेंड ऐक्ट्रेस रीना रॉय 'इंडियन आइडल 12' की स्पेशल गेस्ट जज बनकर शामिल होंगी। रीना रॉय ने साल 2000 में फिल्मों को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था और इसके कई सालों बाद वह पब्लिक में तब नजर आईं जब राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का 2012 में निधन हुआ था।
इतने सालों बाद रीना रॉय को देख सभी झूम उठे। इन 21 सालों में रीना रॉय का लुक बेहद बदल गया, लेकिन जोश वैसा ही दिखा। रीना रॉय न सिर्फ कमाल की ऐक्ट्रेस रही हैं, बल्कि गजब की डांसर भी हैं। एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने कहा भी था कि अगर उनकी शादी न हुई होती तो वह डांसर होतीं।
खैर, जब मौका मिला तो रीना रॉय ने 'इंडियन आइडल' के स्टेज पर अपने डांस के जलवे भी दिखा दिए। कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) और सायली कांबले (Sayli Kamble) ने जब रीना रॉय के हिट गाने गाए तो ऐक्ट्रेस के कदम नहीं रुके और उन्होंने अपने डांस मूव्स से समां बांध दिया। अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी तब रीना रॉय के साथ खूब डांस किया।
1983 में शादी करके छोड़ दी थीं फिल्में, 1992 में की वापसी
बता दें कि रीना रॉय ने 1972 से लेकर 1985 तक फिल्मों में लीड रोल प्ले किए। वह उस दौर की लीडिंग ऐक्ट्रेस थीं। लेकिन लोगों को उस वक्त झटका लगा था जब रीना रॉय ने अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंच अचानक ही शादी कर ली और फिल्में छोड़ दीं। रीना रॉय ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने के बाद फिल्में छोड़ दी थीं। हालांकि 1992 में रीना रॉय ने फिल्मों में वापसी की, पर वैसी सफलता नहीं मिली।
2000 में की आखिरी फिल्म, पब्लिक से रहती हैं दूर
इसके बाद 2000 में उन्होंने ऐक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। 2000 में आई अभिषेक बच्चन और करीना कपूर स्टारर 'रिफ्यूजी' रीना रॉय की आखिरी फिल्म थी। बताया जाता है कि रीना रॉय अब अपनी बहनों के साथ ऐक्टिंग स्कूल चलाती हैं।