नई दिल्ली,
भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के सामने 305 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की बढ़त हासिल की थी।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। साउथ अफ्रीका के लिये कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने चार-चार जबकि लुंगी एनगिडी ने दो विकेट लिये।
Simply sensational from Bumrah 💥
He gets the ball to come back in sharply, bringing an end to Rassie van der Dussen's knock of 11.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNx77KV (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/qi2EfKhLHp pic.twitter.com/Oly18xOe82
— ICC (@ICC) December 29, 2021