खेल: IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है । महामुकाबले के लिए टॉस दोपहर दो बजे हुआ । जिसमे पाक ने टॉस जीत चुना बैटिंग ।। दोनों टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है। जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं।
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान: पाक ने टॉस जीत चुना बैटिंग
इस महामुकाबले के लिए टॉस दोपहर दो बजे हुआ । जिसमे पाक ने टॉस जीत चुना बैटिंग ।
IND vs PAK: भारतीय स्पिनर या पाक पेसर, किसका रहेगा दबदबा
भारतीय टीम के पास स्क्वॉड में पांच स्पिनर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास पांच तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में इस मैच में कौन बाजी मारता है, ये देखना दिलचस्प होगा। बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी भारत की तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे।
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान: दुबई की पिच रिपोर्ट कुछ इस प्रकार
इस मैच के लिए दुबई की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन पिच पुरानी होने के स्पिनर्स मैच में अपनी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आज फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान अब तक पांच बार आमने-सामने हुए हैं। पांच में से भारत को केवल दो मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने तीन में बाजी मारी है। पिछली बार दोनों टीमों का सामना 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हुआ था। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 135 मैच खेले गए हैं। इन 135 में से भारत ने 57 मैच जीता है। वहीं पाकिस्तान के नाम 73 मैच रहे। पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं आया।
IND vs PAK: भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड:
बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान
Read More: श्रद्धा कपूर ने शादी में खूब खाई ‘पानी पूरी’, बोलीं- मैं गिनती भूली